अल्मोड़ाः जागेश्वर धाम में बच्ची गायब,  भोले के धाम में ऐसे मिली बच्ची

अल्मोड़ाः जागेश्वर धाम में बच्ची गायब, भोले के धाम में ऐसे मिली बच्ची

अल्मोड़ा। महाशिवरात्री मेले के दौरान जागेश्वर धाम में 4 साल की बच्ची गायब हो गयी। बच्ची के गायब होने से परिजनों के होश फाख्ता हो गये।

विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में महाशिवरात्रि के अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालू पहुंचे हैं। जगेश्वर धाम में आज मेले का भी आयोजन किया गया है। भक्तों, श्रद्धालुओं और क्षेत्रवासियों की भीड़ के बीच मंदिर में आये एक भक्त की बच्ची बिछड़ गयी। मेले के दौरान 4 साल की बच्ची अपने परिजनों से बिछड़ गयी। इससे परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया। महाशिवरात्रि मेले के दौरान जागेश्वर धाम में 4 वर्षीय प्रियांशी, पुत्री दीपक सिंह निवासी पनुवानौला थाना दन्या अल्मोड़ा मंदिर परिसर में पूजा के दौरान भीड़ में परिवार से बिछड़ गई थी। काफी ढूंढने के बाद जब बच्ची नहीं मिली तो परिजनों से पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मंदिर परिसर में लगे पुलिस कर्मियो ने बच्ची की खोजबीन शुरू की। काफी देर बाद परिजनों ओर पुलिस ने बच्ची को सकुशल तलाश लिया। बच्ची के मिलने के बाद परिजनों के चेहरे पर राहत भरी मुस्कान दिखाई दी।

Almora