पिथौरागढ़ः काली नदी किनारे गिरा वाहन, एक की मौत, तीन घायल

पिथौरागढ़ः काली नदी किनारे गिरा वाहन, एक की मौत, तीन घायल

पिथौरागढ़। तवाघाट-लिपुलेख इाईवे में बीआरओ कैंप के पास एक बोलेरा वाहन अनियंत्रित होकर काली नदी किनारे गिर जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर सेना, एसएसबी, बीआरओ और पुलिस ने संयुक्त तौर पर रेस्क्यू अभियान चलाया।

शुक्रवार दोपहर बोलेरो वाहन यूके 05 टीए-2681 मांगती से पांगला की ओर जा रहा था। बीआरओ कैंप के पास वाहन अनियंत्रित होकर 30 मीटर नीचे काली नदी किनारे जा गिरा। घटना में दुमलिंग नेपाल निवासी रुकुम सिंह बढ़ाथोकी पुत्र उत्तम सिंह बुढ़ाथोकी की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान पस्ती निवासी राम सिंह पुत्र प्रेम सिंह, जिप्ती निवासी उमेद सिंह पुत्र मदन सिंह, मांगती निवासी प्रकाश दत्त पुत्र गंगा दत्त घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने के बाद सेना, एसएसबी, बीआरओ, पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। इस दौरान राहत और बचाव का काम किया गया। सेना के जवाल घायलों को 108 की मदद से सीएचसी लेकर आये। जबकि नायब तहसीलदार डीके लोहनी और पुलिस हेड कांस्टेबल आन सिंह मेहरा ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया। रुकुम सिंह का एक पुत्र और तीन पुत्रियां हैं। घटना की सूचना के बाद मृतक का परिवार गहरे सदमे में है।

Almora