सोशल मीडिया के लिए वीडिया बनाना पड़ा भारी, दोस्त बनाते रहे वीडियो, युवक डूबा

सोशल मीडिया के लिए वीडिया बनाना पड़ा भारी, दोस्त बनाते रहे वीडियो, युवक डूबा

हरिद्वार में ओमपुल के पास गाजियाबाद का रहने वाला छात्र सोशल मीडिया पर वीडियो बनवाने के चक्कर में गंगनहर में डूब गया। दोस्त उसका वीडियो बनाते रह गए और छात्र पानी के अंदर गायब हो गया। छात्र की तलाश में जल पुलिस ने सर्च अभियान भी चलाया लेकिन देर शाम तक शाम तक छात्र का कोई सुराग नहीं पाया।

शनिवार को गाजियाबाद से पांच दोस्त घूमने के लिए हरिद्वार आए। सभी डामकोठी के पास ओम पुल घाट पर स्नान करने के लिए रूक गए। जिसमें आयुष पटवाल (17 वर्ष) पुत्र अनूप सिंह पटवाल निवासी प्रताप विहार गाजियाबाद, ने ओम पुल से छलांग लगाई। दोस्तों से कहा कि वह उसकी वीडियो बनाएं। दोस्त मोबाइल फोन से वीडियो बनाने के लिए तैयार हो गए।
जैसे ही आयुष ने गंगनहर में पुल से छलांग लगाई तो उसके दोस्त वीडियो बनाने लगे। छलांग लगाते ही कुछ दूरी पर तैरते हुए पहुंचते ही गंगनहर में आयुष डूब गया। वीडियो बना रहे उसके दोस्तों ने शोर मचा दिया। राहगीरों की सूचना पर जल पुलिस को बुलाने के बाद सर्च अभियान चलाया गया। मगर शाम तक छात्र का कुछ पता नहीं चल पाया। आयुष एनडीए में भर्ती के लिए देहरादून में रहकर तैयारी कर रहा था।

Uttrakhand