लालकुआं के वीआईपी गेट के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। दोपहर लालकुआं से बरेली जा रही ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। जीआरपी पुलिस ने शव का पंचानामा भर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया है।
रविवार दोपहर 2 बजे लालकुआं से बरेली की ओर को जा रही यात्री रेलगाड़ी की चपेट में सुरेंद्र सिंह रावत, उम्र 31 साल पुत्र बिशन सिंह रावत उम्र निवासी पतारू- ग्राम मोरी पटोरी, पोस्ट ऑफिस मोतियापाथर, जिला अल्मोड़ा की मौके पर मौत हो गयी। वीआईपी गेट के पास हुए हादसा इतन जबर्दस्त था की युवकी गर्दन धड़ से अलग हो गई। युवक हाल में हल्द्वानी के एक मॉल में काम करता है।
ट्रेन गुजरने के बाद गेट मैंन कर्मचारियों ने कंट्रोल रूम को घटना की सूचना दी। इसके बाद घटना स्थल पर जीआरपी पुलिस उप निरीक्षक कीर्ति राय के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृतक के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर परिजनों को मौके पर बुलाया गया। जहां पर परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की। इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया।
घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि युवक 4 दिनों से घर से लापता था। युवक की ढूंढ खोज की जा रही थी, मगर उसका कहीं पता नहीं चल पा रहा था। युवक लालकुआं कैसे पहुंचा इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है। मौके पर मौजूद मृतक के पिता बिशन सिंह और बहन तनुजा पंत का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक शादीशुदा था उसकी 6 माह की बेटी कोमल और 7 साल का बेटा कमल है। पत्नी का नाम शोभा है वह हल्द्वानी के मलवागांजा स्थित रिलायंस मॉल में कार्यरत था।, जबकि उसके बच्चे मोतियापाथर में ही रहते हैं।