अल्मोड़ा। दैना गांव में गुलदार के आतंक से ग्रामीणों को राहत मिली है। यहां आदमखोर गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। बीते नवंबर दैना गांव में गुलदार ने बुर्जुर्ग को निवाला बनाया था।
द्वाराहाट ब्लॉक के दैना गांव में गुलदार पिंजडे में कैद हो गया। नवंबर महीने में गुलदार ने कालीगाढ़ पट्टी की कुंवाली घाटी स्थित दैना गांव निवासी 65 वर्षीय मोहन राम को गुलदार ने मार डाला था। यहां गाय चराने गये मोहन राम को गुलदार घसीट कर झाड़ियों में ले गया था। जहां उनका क्षत विक्षत शव मिला था। इसके बाद दहशत के साये में जी रहे ग्रामीण गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे थे।
ग्रामीणों की मांग पर क्षेत्र में पिंजरा लगाया था। रविवार को क्षेत्र में गुलदार की जोर-जोर से दहाड़ सुनाई दी। ग्रामीण हिम्मत कर मौके की ओर गये तो गुलदार पिंजरे में फंसा दिखाई दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ कर रैस्क्यू सेंटर ले आयी है। फिलहार टीम गुलदार का इलाज कर रही है।
गुलदार के पकड़े जाने से स्थानीय ग्रामीणों ने फिलहाल राहत की सांस जरूर ली है। लेकिन क्षेत्र में अन्य गुलदारों के होने की आशंका भी जताई जा रही है।