बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत। मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत जल जीवन मिशन में स्वीकृत भवानी देवी पंपिंग पेयजल योजना का शिलान्यास क्षेत्रीय विधायक प्रमोद नैनवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
बताते चलें कि भवानी देवी ग्राम समूह पेयजल योजना जो कि 1743.76 लाख की लागत से बनने वाली हैं। यह एक बृहद पंपिंग पेयजल योजना होने के कारण इसे 5 चरणों में विभक्त किया गया है। जिसका निर्माण उत्तराखण्ड पेयजल निगम, भिक्यासैण (अल्मोड़ा) द्वारा किया जाएगा।
इस अवसर पर सुनील जोशी, अधिशासी अभियंता पेयजल निगम, भिक्यासैण, अनूप पांडे, अधीक्षण अभियंता निर्माण मंडल अल्मोड़ा, सहित मंडल अध्यक्ष दरवान सिंह सहित क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।