अल्मोड़ा के मोहान भगराकोट क्षेत्र में बाइक से घर लौट रहा युवक संदिग्ध हालत में लापता हो गया। कॉर्बेट पार्क से सटे अल्मोड़ा के मोहान भगराकोट क्षेत्र में राहीगरों ने जंगल के बीच बाइक गिरी मिलने की सूचना दी। मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम को खोजबीन पर युवक के जूते और बैग बरामद किया।
मुरादाबाद यूपी निवासी इकरार उम्र 40 वर्ष अल्मोड़ा के सल्ट मोहान और क्षेत्र की सीमा से सटे पौढ़ी जिले में कपड़ों की फेरी लगाता था। बीते सोमवार को इकरार फेरी लगाने के बाद घर नहीं पहुंचा। इकरार मोहान भगारकोट के पास से वह अचानक लापता हो गया। स्थानीय लोगों ने जंगल के बीच एक बाइक गिरी पड़ी देखी। लोगों ने वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग की टीम ने युवक की खोजबीन की तो कुछ दूरी पर स्थित नाले के पास युवक के जूते व बैग बरामद हुए। मंगलवार के दिन लापता युवक के परिजन और वन विभाग की टीम ने जंगल को छान मारा। लेकिन युवक का कोई पता नहीं चल पाया। लापतां युवक के भाई मोहम्मद नावेदन ने बताया कि इकरार ने सोमवार को देर शाम फोन किया था। इसके बाद उससे कोई संपर्क नहीं हुआ तो वह उसकी खोजबीन में यहां पहुंचा। कॉर्बेट पार्क से सटा होने से इस क्षेत्र में बाघ का आतंक बना रहता है। ऐसे में वन विभाग के साथ ही परिजनों की चिंता बढ़ गई है। वन विभाग के आला अधिकारियों ने कहा कि युवक की खोजबीन की जा रही है।