रविवार को उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली कनिष्ठ सहायक परीक्षा के लिए सीएम पुष्कर धामी ने सभी जिलों के डीएम व ssp को कड़े निर्देश दिये हैं। सीएम ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा के लिए सम्पूर्ण व्यवस्था का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने परिक्षा शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करने की निर्देश दिए है।
मुख्यमंत्री ने परीक्षा में प्रतिभाग करने वाले सभी परिक्षार्थियों को शुभकामना देते हुए कहा कि वह सभी को विश्वास दिलाते हैं कि राज्य सरकार द्वारा नकल रोकने हेतु कड़े से कड़े कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में राज्य सरकार ने प्रतियोगी परीक्षाओं में नकल रोकने के लिये देश का सबसे कड़ा नकल विरोधी कानून बनाया है। किसी भी युवा साथी के भविष्य से खिलवाड़ नही होने दिया जायेगा।
एसएसपी अल्मोड़ा ने कनिष्ठ सहायक परीक्षा के लिए नगर अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था में किया आंशिक परिवर्तन
रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा ने 5 मार्च को कनिष्ठ सहायक परीक्षा के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की वन वे यातायात व्यवस्था जो रविवार के दिन लागू नही रहती थी उक्त यातायात व्यवस्था में आंशिक परिवर्तन किया गया है, जो निम्नवत है।
1- दिनांक- 05.03.2023 रविवार को कनिष्ठ सहायक की परीक्षा तिथि प्रस्तावित है, उक्त के दृष्टिगत अल्मोड़ा नगर के माल रोड में यातायात व्यवस्था को सुचारु एवं निर्बाध रखने हेतु वन वे यातायात व्यवस्था प्रातः समय-08.00 बजे से 15.00 बजे तक लागू रहेगी।
अल्मोड़ा पुलिस ने जनमानस से अनुरोध किया है कि 5 मार्च रविवार को नगर अल्मोड़ा में समय 15.00 बजे तक लागू वन वे यातायात व्यवस्था का पालन करने का कष्ट करेंगे।