अल्मोड़ाः शराब की दुकान में मिली एक्सपायरी डेट की शराब…. आबकारी विभाग ने चलाया बड़ा हंटर

अल्मोड़ाः शराब की दुकान में मिली एक्सपायरी डेट की शराब…. आबकारी विभाग ने चलाया बड़ा हंटर

आबकारी विभाग ने विदेशी मदिरा की दुकान में एक्सपायरी शराब का जखीरा पकड़ा है। भतरौजखान में औचक निरीक्षण के दौरान विभाग ने दुकान से 47 पेटी एक्सपायरी डेट की बियर बरामद की। विभाग ने एक्सपायरी बियर को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है। (बलवंत सिंह रावत)

भिकियासैंण क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी बलजीत सिंह ने भतरौखान स्थित विदेशी मदिरा की दुकान में औचक छापेमारी की। इस दौरान विदेशी मदिरा दुकान में बीरा गोल्ड बीयर की 27 पेटी व 28 खुली, बीरा गोल्ड कैन 8 पेटी व 9 खुली, बीरा गोल्ड बीयर की 7 पेटी व 12 खुली और बीरा बल्इन्डर की 4 पेटी व 27 खुली एक्सपायरी डेट की बियर बरामद की। विभाग ने कुल 47 पेटी एक्सपायरी बियर बरामद कर जब्त की।
आबकारी अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि सतीश चन्द्र की दुकान में छापेमारी कर एक्सपायरी डेट की बियर बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि जब्त माल की एक्सपायरी डेट 31 दिसंबर 2022 थी। शिकायत मिलने पर दुकान में औचक निरीक्षण किया गया। इसमें 47 पेटी एक्सपायरी डेट की बियर बरामद हुई है। आबकारी अधिकारी बलजीत सिंह ने बताया कि दुकान मालिक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को लिखा गया है। जबकि जब्त बीयर को सील कर आबकारी आयुक्त कार्यालय की प्रयोगशाला में भेजा जायेगा।

Almora