अल्मोड़ा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया जिला बदर….. ये होती है कार्यवाही, ऐसे किया जाता है जिला बदर…

अल्मोड़ा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को किया जिला बदर….. ये होती है कार्यवाही, ऐसे किया जाता है जिला बदर…

आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले हिस्ट्रीशीटर सोनू पवार को अल्मोड़ा पुलिस ने जिला बदर किया है। एसएसपी रचिता जुयाल के दिशा-निर्देशों के क्रम में अल्मोड़ा कोतवाली ने हिस्ट्रीशीटर सोनू पवार पुत्र रमेश पवार निवासी भ्यारखोला, राजपुरा कोतवाली अल्मोड़ा के विरूद्ध गुंडा एक्ट के तहत विस्तृत रिपोर्ट जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा को भेजी गयी थी। विस्तृत रिपोर्ट में बताया गया था कि सोनू पवार आदतन अपराधी है और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहता है। वर्तमान में भी सोनू के क्रियाकलाप ठीक नहीं हैं।
अल्मोड़ा पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जिला मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा ने अभियुत सोनू पवार को 6 महीने जनपद की सीमा से बाहर रहने के आदेश जारी किय थे। आदेश के अनुपालन में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस द्वारा अभियुक्त सोनू पवार के मोहल्ले में मुनादी कराने के बाद जनपद की सीमा क्वारब पुल से जनपद नैनीताल की सीमा में भेजकर जिला बदर की कार्यवाही की गयी।
अभियुक्त सोनू पवार को अल्मोड़ा पुलिस ने 6 महीने तक अल्मोड़ा जिले की सीमा में प्रवेश नही करने की सख्त हिदायत दी है। यदि अभियुक्त 6 महीने की अवधि के दौरान जनपद अल्मोड़ा की सीमा के अंदर दिखाई देगा तो पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करेगी।

Almora