अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी और एएनटीएफ की टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है। पुलिस ने 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया है। जबकि तस्करी में इस्तेमाल की गयी कार को सीज किया है।
अल्मोड़ा पुलिस ने चेकिंग के दौरान 35 पेटी अवैध शराब बरामद की है। एसओजी और पुलिस की टीम ने चौसली में निर्माणाधीन पेट्रोल पम्प के पास बिना नम्बर के वाहन कार की तलाशी ली। इस दौरान कार चालक रवि आर्या के कब्जे से 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई। बरामद पेटियों में मैक डाँवेल अवैध अग्रेजी शराब बरामद हुई है। इसमें 1680 पव्वे बरामद कर पुलिस ने जब्त कर दिये हैं। पुलिस ने बरामद शराब की कीमत दो लाख, अड़सठ हजार, आठ सौ रुपये आंकी है।
पुलिस ने अभियुक्त रवि आर्या, उम्र- 43 साल पुत्र गोपाल राम, निवासी ग्राम चापड़, पोस्ट मौना, थाना भवाली, जिला नैनीताल को गिरफ्तार कर कार सीज की। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही में जुटी है।
मामले के सम्बन्ध में प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती ने बताया कि अभियुक्त रवि आर्या अल्मोड़ा से भारी मात्रा में शराब खरीद कर उंचे दाम में बेचने के लिए नैनीताल की ओर ले जा रहा था। इस दौरान अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया।