मकान मालिक का 10 हजार का काटा चालान…. किरायेदारों का करा लें सत्यापन, पुलिस का सकती है भारी चालान

मकान मालिक का 10 हजार का काटा चालान…. किरायेदारों का करा लें सत्यापन, पुलिस का सकती है भारी चालान

अल्मोड़ा पुलिस ने सल्यापन अभियान एक बार फिर शुरू कर दिया है। पुलिस ने किरायेदार का सत्यापन नहीं कराने पर 1 मकान मालिका का पुलिस एक्ट में 10 हजार रूपये का चालान किया है।

एसएसपी अल्मोड़ा रूचिता जुयाल के निर्देश पर अल्मोड़ा पुलिस किरायेदारों के सत्यापन का काम कर रही है। निर्देशों के क्रम में लमगड़ा थाना पुलिस ने सोमवार को थाना क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों, मजदूरों और किरायेदारों के सत्यापन के लिए चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान में पुलिस ने एक मकान मालिक का अपने किरायेदार का पुलिस सत्यापन नहीं कराने पर 10 हजार रूपये का कोर्ट चालान की कार्यवाही की। लमगड़ा पुलिस ने क्षेत्र में स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के लिए जागरूक किया। पुलिस ने मकान में बाहरी व्यक्तियों को किराये पर रखने से पूर्व पुलिस सत्यापन कराने की अपील की। चेकिंग अभियान के दौरान लमगड़ा पुलिस ने 20 किरायेदारों व मजदूरों का सत्यापन किया।

Almora