देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उद्यान विभाग के चर्चित और विवादित निदेशक हरमिंदर बवेजा को सस्पेंड कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंंह धामी ने इस कार्रवाई से स्पष्ट संकेत दिए हैं कि भ्रष्टाचारी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि उद्यान विभाग के निदेशक बवेजा पर कई आरोप लगे हैं। उद्यान विभाग में गलत नियुक्तियों से लेकर तमाम योजनाओं में गड़बड़ी के उन पर आरोप लगते रहे हैं। सूत्रों की मानें तो उद्यान निदेशक के खिलाफ विभिन्न स्रोतों से मिल रही शिकायतों के आधार पर यह एक्शन लिया गया है। बताया जा रहा है कि बवेजा की शासन स्तर पर भी जांच चल रही थी लेकिन यह ठंडे बस्ते में पड़ी थी। इससे धामी सरकार की छवि खराब हो रही थी। अब मुख्यमंत्री धामी ने इस मामले में बड़ा कदम उठाते हुए बवेजा को सस्पेंड करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
शासन ने की थी बवेजा पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच: सूत्र बताते हैं कि मुख्यमंत्री ने विभिन्न स्रोतों से मिल रही शिकायतों के आधार पर यह बड़ी कार्रवाई होगी. बता दें कि निदेशक हरमिंदर सिंह बवेजा की शासन स्तर पर जांच भी की गई थी. उस जांच की रिपोर्ट विभाग के मंत्री गणेश जोशी को भेजी गई थी. हालांकि लंबे समय से यह रिपोर्ट ठंडे बस्ते में ही पड़ी हुई थी.