अल्मोड़ा। भारतीय जनता पार्टी का महा जनसंपर्क अभियान जारी है। इसी क्रम में मंगलवार ताकुला मंडल में प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गोविंद सिंह पिलख्वाल और ताकुला मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में महा जनसंपर्क अभियान चलाया गया। महा जनसंपर्क अभियान के तहत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में अति विशिष्ट जनों से संपर्क साधा गया। ताकुला विकासखंड के डोटियालगांव, अमखोली और बसोली गांव में चलाए गए अभियान में सेना, चिकित्सा और शिक्षा सहित तमाम क्षेत्रों में सेवा दे चुके लोगों से मुलाकात की गयी। इसके अलावा क्षेत्र के दर्जनों लोगों से संपर्क साधा गया. इस दौरान ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई. अति विशिष्ट लोगों में पूर्व सूबेदार गुसांई सिंह, शिक्षक धीरज सिंह भाकुनी, रिटायर्ड सेना अधिकारी दया कृष्ण पाण्डेय, फार्मासिस्ट एन सी जोशी, एनजीओ संचालक, तारा नगरकोटी, काश्तकार कृष्ण मोहन पाण्डेय , रिटायर्ड कर्नल एस भाकुनी, रिटायर सूबेदार नन्दन सिंह भाकुनी से संपर्क साध कर मोदी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए एक बार फिर से केंद्र में मोदी सरकार लाने की अपील की गई।
इस दौरान मण्डल महामंत्री जगदीश सिंह डंगवाल,पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी,भूपाल सिंह रावत, कनिष्ठ प्रमुख प्रतिनिधि राजू नेगी,पकंज भाकुनी, कून्नू पाण्डेय, उपस्थित रहे ।