अल्मोड़ा: चौमू गांव में 16 फीट लंबे किंग कोबरा की दहशत…. वन विभाग ने पकड़ा विशालकाय, जहरीला किंग कोबरा

अल्मोड़ा: चौमू गांव में 16 फीट लंबे किंग कोबरा की दहशत…. वन विभाग ने पकड़ा विशालकाय, जहरीला किंग कोबरा

अल्मोड़ा। लमगड़ा विकासखंड के चौमू गांव में वन विभाग ने विशालकाय जहरीले किंग कोबरा का रेस्क्यू किया। वन विभाग के रेस्क्यू के दौरान गांव में दहशत का माहौल बना हुआ था। करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने 16 फीट लंबे किंग कोबरा को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया।

लमगड़ा विकासखंड के चौमू गांव में बीते दो हफ्तों से सांपों ने आतंक मचा रखा था। यहां गांव में दो सांप आपस में लड़ते दिखाई देते थे। दहशत से डरे से में ग्रामीणों ने वन विभाग को मामले की जानकारी दी। मंगलवार वन दरोगा भूवन लाल टम्टा और वनरक्षक राजेंद्र सिंह चोमू गांव में सांपों का रेस्क्यू करने के लिए पहुंचे। यहां मोहन सिंह नैनवाल के घर में सांप के छुपे होने की सूचना पर विभागीय कर्मचारियों ने ढूंढ खोज की। इस दौरान मोहन सिंह नैनवाल के गोठ में एक बड़ा सांप दिखाई दिया। पशुओं को बचाते हुए वन विभाग के कर्मचारियों ने विशालकाय सांप का रेस्क्यू किया। रेस्क्यू के बाद विभागीय कर्मचारियों ने सांप को दूर जंगल में छोड़ दिया। वन दरोगा भूवन लाल टम्टा ने बताया कि पकड़ा गया सांप किंग कोबरा है। करीब 16 फीट लंबा किंग कोबरा बेहद जहरीला है। उन्होंने बताया कि वह अल्मोड़ा में पहले भी किंग कोबरा का रेस्क्यू कर चुके हैं लेकिन  पहली बार 16 फीट लंबे सांप का रेस्क्यू किया है। स्थानीय निवासी हिमांशु अधिकारी ने बताया कि गांव में बीते 2 हफ्ते से दो सांप आपस में लड़ाई कर रहे थे। फिलहाल वन विभाग ने एक सांप को पकड़ लिया है। लेकिन अभी भी एक अन्य सांप गांव में है । उन्होंने वन विभाग से दूसरे सांप को भी पकड़ने की मांग की।

Almora