रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत: नगर पालिका परिषद रानीखेत चिलियानौला में आज उच्च न्यायालय एवं शहरी विकास उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार चलाया गया स्वच्छता अभियान सिविल जज जसमीत कौर की अगुवाई में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
जिसके बाद स्व. जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत मे सभी ने स्वच्छता की शपथ ली और उसके बाद सभी लोग जिसमे कोर्ट के सभी कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता व नगर पालिका परिषद रानीखेत चिलियानौला के कर्मचारी और पर्यावरण मित्र कर्मचारी, स्व0 जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के कर्मचारी एंव विद्यालय के छात्र छात्राएं और शिक्षक सहित महिला सहायता समूह के लोगो ने इस सफाई अभियान में स्व0 जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत के परिसर में सफाई अभियान चलाया।
वही प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग, रानीखेत मे वनक्षेत्राधिकारी हरीश टम्टा के नेतृत्व मे कार्यालय परिसर में भी सफाई अभियान कार्य चलाया गया, उसके बाद सफाई कर आम नागरिकों को जागरूक किया सभी कारसेवकों को जलपान की व्यवस्था गई।
स्व0 जय दत्त वैला राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मे नगर पालिका परिषद रानीखेत चिलियानौला के द्वारा चलाए गए स्वच्छता अभियान की सफल संचालन पर सिविल जज जसमीत कौर ने सभी का आभार व्यक्त भी किया कहा की पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती आज प्लास्टिक को खत्म करना है एक प्लास्टिक ही है जो कभी खत्म नहीं होता है और हमारे शरीर पर भी पानी के माध्यम से प्लास्टिक ने अपना स्थान बना लिया है जोकि घातक है इसलिए प्लास्टिक को उठाकर रिसाइकलिंग के लिए भेजने का काम करें सिविल जज ने कहा कि धरती में सब समाहित हो जाता है पेड़ पोंधे जीव जंतु मनुष्य सब धरती में समहित हो जाते हैं मगर प्लास्टिक नही इसलिए प्लास्टिक को कम से कम उपयोग में लाएं और पर्यावरण को बचाएं।