रानीखेत से युवक लापता, परिजनों ने लगाई तलाशने की गुहार

रानीखेत से युवक लापता, परिजनों ने लगाई तलाशने की गुहार

रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत

रानीखेत: तहसील रानीखेत के ताड़ीखेत विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम डढूली, पोस्ट आफिस सौनी से एक युवक बीते 16 जून 2023 से लापता है। परेशान परिजनों ने इसकी सूचना राजस्व पुलिस में देते हुए उसे तलाशने का अनुरोध किया है।

राजस्व पुलिस उप निरीक्षक क्षेत्र नाफड द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार ग्राम डढूली निवासी 23 वर्षीय दीक्षांत तिवारी पुत्र विपिन तिवारी 16जून को प्रातः दस बजे अपने परिजनों को बिना बताए घर से निकला जिसका आज तारीख तक कोई पता नहीं है। राजस्व पुलिस की ओर से दीक्षांत का हुलिया जारी करते कहा गया है कि उसकी ऊंचाई पांच फुट पांच इंच, रंग सांवला है। वह भूरे रंग की टी शर्ट और हल्के भूरे रंग की जींस पहने हुए है। उसकी बारे में कोई भी सूचना मिलने पर‌, मोबाइल नंबर 7983816259 और 7409220334 पर सूचित करने की अपील की गई है।

Uncategorized