कुमाऊं में यहां वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 9 की मौत

कुमाऊं में यहां वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 9 की मौत

पिथौरागढ़। बागेश्वर के सामा से पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत आने वाले होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रही एक जीप होकरा के निकट सड़क से पलट कर रामगंगा नदी में गिरने की सूचना है। वाहन में सवार दस में से नौ लोगों की मौत की प्रारंभिक सूचना है।सूचना मिलते ही नाचनी थाने से पुलिस, तेजम से राजस्व दल और आपदा राहत दल मौके को रवाना हो चुके है। घटनास्थल अति दुर्गम क्षेत्र है।

Pithoragarh Uttrakhand