रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत: कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर ऐतिहासिक सोमनाथ ग्राउंड में शुक्रवार को हुई अग्निवीर भर्ती रैली का शुभारंभ मुख्यालय भर्ती जोन (लखनऊ) के प्रमुख मेजर जनरल मनोज तिवारी ने किया । रैली की शुरूआत 1.6 किलोमीटर की दौड़ के साथ शुरु हुई। जिसके बाद दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का बीम, 9 फीट गड्ढा तथा ज़िग ज़ैग बैलेंस टेस्ट हुआ । तत्पश्चात उनकी ऊंचाई, सीना तथा वजन मापने की प्रक्रिया चली ।
आपको बता दे कि यह भर्ती 20 जून से शुरू हुई और 15 जुलाई तो सम्पूर्ण की जायेगी। इस भर्ती रैली में बागेश्वर जिले के पांच तहसीलों (दुगनाकुड़ी, गरुड़, काफलीगैर, कांडा तथा कपकोट) के लगभग एक हज़ार अभ्यार्थियों की परीक्षा ली गई।
इस अवसर पर मेजर जनरल मनोज तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड के युवाओं के लिए भारतीय सेना की ओर से रानीखेत में चल रही मौजूदा अग्निवीर भर्ती रैली के बाद समस्त उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए नर्सिंग असिस्टेंट तथा सिपाही फार्मा के पदों के चयन के लिए दो और भर्ती रैलियां जुलाई के पहले पखवाड़े में रानीखेत में ही आयोजित की जाएंगी, ताकि इन प्रदेशों के युवाओं को सेना में रहकर देश सेवा का भरपूर सुअवसर मिल सके । उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले कुछ महीनों में उत्तराखंड के नवयुवको के लिए लैंसडाउन तथा चंपावत में भी भर्ती रैलियां कराई जाएंगी। इसके अलावा प्रदेश की बेटियों के लिए भी सेना पुलिस में चयनित होकर गौरवान्वित होने का मौका उन्हें जल्द ही मिलने वाला है। उनके लिए लखनऊ में महिला सेना पुलिस के पदों के लिए भी भर्ती रैली का आयोजन नवंबर माह में किया जाएगा ।
मेजर जनरल मनोज तिवारी ने कहा कि बहुत ही विस्तृत कलेक्शन की प्रक्रिया बनाई गई है। अगर आप दिल से चाहते है की आप सेना में आएं, तो बहुत मेहनत करनी होगी। लिखित परीक्षा और फिजिकल चयन प्रक्रिया पार करने के लिए यह मेहनत दोनो मानसिक और शारीरिक स्तर पर करनी होगी। देश के और खास तौर पर कुमाऊं के सक्षम युवाओं को इस रैली में जरूर हिस्सा लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी रिक्त पद उतने ही हैं। बस चयन की प्रक्रिया सरल हो गई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने भी आश्वासन दिया है कि इस वर्ष में आगे और थोड़े पद निकाले जाएंगे। इसके अलावा हम इस रैली में कुछ युवाओं को आरक्षित भी कर रहे हैं, ताकि जब अतिरिक्त पद निकलें तो पहले आरक्षितों को चयनित किया जाए। बाकी चयनित अग्निवीरों के लिए नियमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
मेजर जनरल मनोज तिवारी ने कहा कि मैं ये चाहता हू कि आपके माध्यम से पूरे कुमाऊं क्षेत्र मे बच्चो को ये मालूम पड़े की ये भर्ती यहां पर हो रही है, और इस भर्ती मे आने के लिए वो जी जान से तैयारी करे और मेहनत करे क्योंकि भारतीय सेना मे उनका चयन तभी होगा जब वो मेहनत करेंगे और जी जान से तैयारी करेंगे बगैर मेहनत करे इस रैली मे न आए उनका ही नुकसान और समय बर्बाद होगा।