रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत: वन महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत भूमि संरक्षण वन प्रभाग रानीखेत गगास वन क्षेत्र द्वारा राजकीय जूनियर हाईस्कूल और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनोलिया और उसके आस-पास की वन पंचायत भूमि मे वृक्षारोपण किया गया।
बता दे कि इस समय बरसात का मौसम चल रहा है। इसी को देखते हुए 01 जुलाई से 07 जुलाई तक वन महोत्सव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत हरीश कुमार टम्टा वन क्षेत्राधिकारी, भूमि संरक्षण वन प्रभाग रानीखेत गगास वन क्षेत्र के नेतृत्व मे आज कालीका क्षेत्र के अंतर्गत राजकीय जूनियर हाईस्कूल और राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनोलिया और उसके आस-पास की वन पंचायत भूमि मे वृक्षारोपण किया गया। हरीश कुमार टम्टा वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस मौसम मे चौडी पत्ती के वृक्ष लगाये जाते है। इसी क्रम मे हमारी टीम द्वारा यहा आकर लगभग 30-40 वृक्ष लगाये गये है। हमारी टीम के साथ स्कूल के अध्यापक एवं छात्रो के अलावा सरपंच उपस्थित रहे।
इस अवसर पर ललित पौड़ियाल वन दरोगा, राजन वन दरोगा, मोहन परिहार वन आरक्षी, अजय कुमार वन आरक्षी, पोपिन्द्र कुमार वन आरक्षी, भीम सिंह चौकीदार, रमेश चन्द्र चौकीदार, मदन सिह माली, नवल कुमार विभागीय श्रमिक, सरपंच रेखा देवी सहित स्कूल के अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहे।