रिपोर्ट – बलवन्त सिंह रावत
रानीखेत: गोविन्द सिंह माहरा राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में क्षेत्रीय विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल द्वारा हैल्थ एटीएम का किया गया शुभारम्भ। इससे पूर्व चिकित्सालय पहुंचे विधायक का डाँक्टर अशोक टम्टा ने पुष्प गुच्छ भेंट व फूलमालाओं से स्वागत किया ।
बता दे कि इस हैल्थ एटीएम के शुरु हो जाने से मरीज अब इस मशीन के माध्यम से बीपी, शुगर, ईसीजी की जांच एक जगह पर आसानी से करवा सकेगा। हैल्थ एटीएम के माध्यम से शरीर की बीस प्रकार की जांच कराने की सुविधा अब नि:शुल्क उपलब्ध होगी। हैल्थ एटीएम से विधायक ने अपना भी स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इसे पहले मरीज को अलग अलग स्थानो मे जाकर अपनी जांच करानी पड़ती थी। जिससे मरीजो का बहुत समय खराब हो जाता था।
क्षेत्रीय विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में चल रही प्रदेश की सरकार का एक लक्ष्य है कि स्वास्थ्य सेवाएं गरीब से गरीब व्यक्ति तक पहुंचे। इसी कल्पना के साथ रानीखेत नागरिक चिकित्सालय में “हेल्थ एटीएम” का शुभारंभ किया गया है। इसमें 20 स्वास्थ्य जांचें हर मरीज के लिए निःशुल्क की जाएंगी। जिससे की जो जांच करवाने की जटिल प्रक्रिया है उससे मरीजों को न गुजरना पड़े। अभी अनिवार्य स्थानांतरण के कारण यहा से कुछ चिकित्सकों का स्थानांतरण हुआ है। इस बारे में मेरी माननीय मुख्य मंत्री जी और स्वास्थ्य सचिव से बात हुई है, और जल्द ही यहा चिकित्सकों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा। बरसात के समय में जो यह पानी बहने की समस्या आ रही है, उसके बारे में हमारी सीएनडीएस के अधिकारियों से बात की जाएगी, जो की यहा के निर्माण कार्य के लिए जिम्मेदार है। जो कमी है उसे ठीक किया जाएगा, और यदि कार्य में कोई लापरवाही मिलती है, तो अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही का भी आदेश दिया जाएगा l
विधायक डाँक्टर प्रमोद नैनवाल ने यह भी कहा कि शीघ्र ही चिकित्सालय में नये डाक्टरों की नियुक्ति होगी। उन्होंने चिकित्सा स्टाफ की समस्याओं को सुन उनका निदान करने का आश्वासन भी दिया। चिकित्सालय में चल रहे निर्माण कार्यो के लिए सम्बन्धित विभाग को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया। विधायक ने अस्पताल के लिए दस व्हीलचेयर, 3 स्टेचर, 10 स्टूल अपने विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस अवसर पर आम जनमानस ने रानीखेत अस्पताल को मिले इस सौगात के लिए स्वास्थ्य मंत्री व मुख्यमंत्री पुष्कर सिह धामी का धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम में हैल्थ एटीएम को जनता को समर्पित करते हुए विधायक डॉक्टर प्रमोद नैनवाल ने कहा कि इस हैल्थ एटीएम से शरीर की 20 प्रकार की जांच नि:शुल्क होगी। उन्होंने कहा कि हमारी डबल इंजन की सरकार व युवा मुख्यमंत्री द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में रानीखेत के लिए हैल्थ एटीएम देकर एक बड़ी सौगात दी है । जिसमे एक ही मशीन से अनेक जांच कम समय में व सही तरीके से हो सकेंगी ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष लीला बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि ललित मेहरा, पू्र्व जिलाध्यक्ष दीप भगत, मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी, मुकेश पाण्डेय, महामंत्री उमेश पंत, दर्शन सिंह बिष्ट, प्रकाश खाती, प्रकाश कुवार्बी, ग्राम प्रधान तौडा मंजीत भगत, मोहन नेगी, प्रदीप बिष्ट, तरुण जोशी, मीडिया प्रभारी रामेश्वर गोयल, डॉक्टर राजेश बर्मा, डॉक्टर डी एस नेगी, डॉक्टर दीप पार्की, डॉक्टर अशोक टम्टा, डाँक्टर नवीन बिष्ट, अमरजीत कौर, प्रशासनिक अधिकारी पूरन सिंह अधिकारी सहित चिकित्सालय कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डाँक्टर संदीप दीक्षित ने किया।