नौला में हुआ नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का अयोजन

नौला में हुआ नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का अयोजन

अल्मोड़ा । ग्राम नौला में श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिसर्च हॉस्पिटल द्वारा नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का अयोजन किया गया
जिसमें आस–पास छेत्र नौला, धामुष, सल्ला रौतेला, शीतलाखेत,मटेला,अघार, रेखलधार, खूंट के ग्राम वासियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया व मुफ़्त में अपने आंखो की जांच करवाई जिनके आंखो में इन्फेक्शन की शिकायत थी उन्हे मुफ्त में दवाई भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में 105 लोगों की OPD व 20 लोगों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई जिसमें से 14 लोगों को सारी जांच सही पाने पर चयनित कर ऑपरेशन के लिए श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिसर्च हॉस्पिटल, चिल्यानौला ले जाया गया! जांच शिविर में 17 लोगों के चस्मे को जांच की गई व साथ ही 13 लोगों को चसमे दिए गए।
इस नेत्र जॉच शिविर में श्री बाबा हैड़ाखान चैरिटेबल एंड रिसर्च हॉस्पिटल की टीम में नीतू मेहरा (नेत्र परीक्षक), कैप्टन रघुबर सिंह मेहरा (एडमिनिस्ट्रेटर) लक्ष्मण सिंह (कैंप कोआर्डिनेटर) नवीन कुवार्बी(कैंप सुपरवाइजर) व अजय विजन टेक्नीशियन आदि मौजूद रहे।
समस्त ग्राम वासियों व छेत्रीय जनता ने समस्त टीम का आभार व्यक्त किया
उक्त कार्यक्रम को सफलतापूर्वक करवाने में कृपाल सिंह बिष्ट जी सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान नौला, दीप चंद्र पाठक जी फार्मासिस्ट, ANM, आशा कार्यकर्ती व समस्त छैत्रिय जनप्रतिनिधि एवं ग्राम वासियों का विषेश सहयोग रहा

Almora