अल्मोड़ा में स्मैक तस्करी करती  पकड़ी गयी  महिला तस्कर… ये हुई कार्यवाही

अल्मोड़ा में स्मैक तस्करी करती पकड़ी गयी महिला तस्कर… ये हुई कार्यवाही

अल्मोड़ा पुलिस ने बड़ी मात्रा में स्मैक के साथ महिला तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बेस तिराहा के पास चेकिंग के दौरान फरहा अंसारी के कब्जे से 13.10 ग्राम स्मैक और इलैक्ट्रॉनिक तराजू बरामद की। बरामद स्मैक की कीमत 1लाख 31 हजार बताई जा रही है ।
पुलिस ने अभियुक्ता को गिरफ्तार कर कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज की है।

गिरफ्तार अभियुक्ता-
फरहा अंसारी, उम्र- 26 वर्ष पुत्री सकील अंसारी, निवासी नियाजगंज, अल्मोड़ा

बरामदगी- 13.10 ग्राम स्मैक, स्मैक बेचकर अर्जित धनराशि 5,870 रुपये व एक इलेक्ट्रानिक तराजू

कीमत- 1,31,000/-

Breaking News Uncategorized