खबर का असर! घटिया डामरीकरण पर जांच टीम गठित, डीएम को सौंपी रिपोर्ट

खबर का असर! घटिया डामरीकरण पर जांच टीम गठित, डीएम को सौंपी रिपोर्ट

अल्मोड़ा। काकड़ीघाट-शीतलाखेत मोटर मार्ग में घटिया डामरीकरण पर हर कला न्यूज का बड़ा असर हुआ है। खबर दिखाने के बाद अब ठेकेदार के खिलाफ जांच की तलवार लटक गई है। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन डामरीकरण की गुणवत्ता से नाराज दिखाई दिये। जिसके बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत ने टीम गठित कर गुणवत्ता की जांच के आदेश दे डाले हैं। जबकि प्राथमिक जांच की रिपोर्ट डीएम अल्मोड़ा को सौंप दी है।


आपके प्रिय न्यूज चैनल हर कला ने काकड़ीघाट-शीतलाखेत मोटर मार्ग में हो रहे घटिया गुणवत्ता पर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। खबर का संज्ञान लेते हुए डीएम अल्मोड़ा संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत को जांच के निर्देश दिये। जिसके बाद संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत प्राथमिक जांच के लिए अन्य विभागीय टीम के साथ काकड़ीघाट-शीतलाखेत मोटर मार्ग के मटीला क्षेत्र पहुंचे। संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत के निर्देश और पीएमजीएसवाई विभाग के अधिकारियों की संस्तुति के बाद करीब 35 मीटर सड़क में डामरीकरण का ट्रायल पैच करवाया गया। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत डामरीकरण से संतुष्ट नही हुए। उन्होंने कहा कि अब क्वालिटी टेस्ट होगा।

प्राथमिक जांच के दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जय किशन

600 मीटर डामरीकरण में 64 गड्डे
हर कला न्यूज चैनल से बात करते हुए संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत ने बताया कि डामरीकरण का काम संतोषजनक नहीं है। अब तक करीब 6 सौ मीटर डामरीकरण हुआ है। जिसमें 64 गड्डे पड़े हैं। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने डामरीकरण की क्वालिटी को गुणवत्ता विहीन बताया।

ये लोग हैं जांच टीम में शामिल
डामरीकरण की गुणवत्ता को घटिया बताते हुए रानीेखत मजिस्ट्रेट ने जांच टीम गठित कर दी है। जांच टीम में पीडब्लू डी, निर्माण खंड और प्रान्तीय खंड रानीखेत शामिल हैं। जांच टीम सेंपल ले कर लैब में टैस्टिंग करेगा। जबकि जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

रोका गया डामरीकरण
अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई गणेश चन्द्र उपाध्याय ने हर कला न्यूज से बात करते हुए बताया कि खराब गुणवत्ता के चलते काम रोक दिया गया है। फिलहाल अग्रिम आदेश के बाद ही डामरीकरण शुरू किया जायेगा।

Almora travel Uttrakhand