….
हल्द्वानी: यूनियन बैंक ने अपने 104 वर्ष पूरे कर लिए हैं, जिसके तहत बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सर्विस व डिजिटल कनेक्टिविटी के साथ नये प्रोडक्ट लॉन्च करने जा रहा है जिससे आसान बैंकिंग के साथ सीधे ग्राहकों को जोड़ा जा सकेगा, यूनियन बैंक क़े हल्द्वानी क्षेत्रीय कार्यालय पहुचे सेंट्रल ऑफिस मुंबई के उप महाप्रबंधक सुनील कुमार जादली ने जानकारी देते हुए बताया की यूनियन बैंक ने बैंकिंग के क्षेत्र में एक नया मुकाम हासिल किया हैं जिस कारण हमारे बैंक लगातार अपना विस्तार कर रहा है, बैंक ने अपने नये प्लान के तहत 599 दिन की एफडी पर 7 प्रतिशत व सीनियर सिटीजन को 7.5 का ब्याज देने जा रहा है जो इकोनॉमिक इंडस्ट्री में एक बहुत अच्छा रिटर्न इंट्रस्ट माना जाता है! बैंक ग्राहकों क़े बेहतर फ्यूचर प्लान के लिए मुस्कान पालिसी को लॉन्च किया गया है, ये प्लान माइनर प्लान है जिसे 1 से 11 वर्ष तक के बच्चे को दिया जाना है… जिसमे प्रस्तावक बच्चे के माता पिता होंगे, इनमे किसी एक की मृत्यु के बाद अग्रिम किस्तें देय नहीं होंगी, और ही 4 लाख का दुर्घटना बीमा दिया जायेगा साथ ही बच्चे के बालिग़ होने पर एजुकेशन लोन की आवश्यकता पड़ने पर .25% की छूट दी जायगी, जादली ने बताया की बैंक अब ग्राहकों की सुविधा के लिए गोल्ड लोन देने जा रहा है जहां गोल्ड वैल्यू का 75 प्रतिशत लोन तुरंत ग्राहक को दिया जायगा,