नेशन कैडेट कोर दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान

नेशन कैडेट कोर दिवस पर एनसीसी कैडेट्स ने किया रक्तदान

अल्मोड़ा। नेशन कैडेट कोर दिवस के अवसर पर अल्मोड़ा जिला अस्पताल में 77 यूके बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा व एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शिविर 77 यूके बटालियन के समादेशक कर्नल बोस व अल्मोड़ा परिसर के एएनओ कैप्टन देवेंद्र सिंह बिष्ट के निर्देशन में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर में एनसीसी के करीब ढेड़ दर्जन से अधिक कैडेट्स ने रक्तदान किया। इस अवसर पर एएनओ कैप्टन देवेन्द्र सिंह बिष्ट ने कहा कि रक्त दान सबसे महान दान है। रक्त का कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा कि रक्त की कमी को रक्तदान के साथ ही पूरा किया जा सकता है । धनदान, भोजन दान, श्रम दान या अन्य दान किसी को कुछ देर का सुख दे सकते हैं। जबकि रक्त का दान किसी को नया जीवन दे सकता है।
कर्नल अनिल बोस ने कहा कि हमें रक्तदान जरूर करना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि युवाओं को रक्तदान के लिए जागरूक करना होगा। तांकि किसी भी रूरतमंद को रक्त के अभाव में अपनी जिंदगी गवानी न पडे । कर्नल अनिल बोस ने आने वाले दिनों में भी रक्तदान आयोजन करने की बात कही। रक्तदान आयोजन शिविर में अल्मोडा जिला अस्पताल के चिकित्सकों की टीम ने रक्त एकत्रित किया। और शिविर के सफल आयोजन के लिए एनसीसी स्टाफ को धन्यवाद दिया। 77 यूके बटालियन एनसीसी अल्मोड़ा के 15+ एसडी तथा एसडब्लू ने ब्लड डोनेट किया।
इस अवसर पर एएनओ कैप्टन देवेंद्र बिष्ट, एसयूओ रजत सिंह बिष्ट, यूओ मीरा बोरा, यूओ अंकित सुयाल, सीनियर सार्जेंट हिमांशु सिरारी, सार्जेंट राजेंद रौतेला, सार्जेंट सपना तंगारिया, सार्जेंट ज्योति फिरमल सहित कई कैडेट मौजूद रहे।

Almora Education