अल्मोड़ा में गुलदार ने बनाया बुजुर्ग को शिकार, 18 घंटे बाद मिली क्षत-विक्षत लाश

अल्मोड़ा में गुलदार ने बनाया बुजुर्ग को शिकार, 18 घंटे बाद मिली क्षत-विक्षत लाश

अल्मोड़ा/रानीखेत। अल्मोड़ा में लगातार गुलदार के जानलेवा हमले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला रानीखेत के दैना गांव में गुलदार ने बुजुर्ग ग्रामीण को निवाला बना दिया है। घटना के करीब 18 घंटे बाद बुजुर्ग का क्षत विक्षत शव बरामद किया गया है। गुलदार ने बुजुर्ग के शरीर का आधा हिस्सा खा डाला है।
मामला द्वाराहाट ब्लॉक के कालीगाढ़ पट्टी की कुंवाली घाटी में दैना गांव का है। जहां गाय चराने घर से निकले 65 वर्षीय मोहन राम पुत्र स्व. प्रेमराम को गुलदार ने मार डाला। मृतक घर थोड़ी दूर पर गाय को चराने के लिए निकले थे। तभी झाड़ियों पर घात लगाए बैठे गुलदार ने बुजुर्ग पर हमला बोल दिया। इस बीच गुलदार मोहन राम को घसीट कर झाड़ियों में ले गया और अपना निवाला बनाया। घटना के बाद मोहन राम के नहीं मिलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने देर रात तक मोहन राम की ढूंढखोज की। जबकि बुधवार को करीब 18 घंटे बाद मृतक का शव बरामद हुआ है। आपको बता दें कि बीते रोज इस ब्लॉक में गुलदार ने मां-बेटे समेत परिवार के तीन लोगों को घायल कर दिया था।

गांव से एक किलोमीटर दूर मिली लाश
देर शाम तक मोहन राम के घर नहीं पहुंचने के बाद परिवार और ग्रामीणों ने उनकी तलाश की। जबकि बुधवार की सुबह आठ बजे एक बार फिर बुजुर्ग की खोजबीन की गई। इस बीच ग्रामीणों को गाय चराने के स्थान पर खून बिखरा मिला। और थोड़ी दूर पर खून से सने कपड़े मिले। मृतक मोहन राम का क्षत-विक्षत शव घर से करीब एक किलोमीटर दूर मिला।

ग्रामीणों में नाराजगी
मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन व वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। लेकिन ग्रामीणों ने शव को उठाने नहीं दिया। इस बीच ग्रामीणों ने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर शिकारी तैनात करने और पिंजरा लगाने की मांग की। इसके बाद वन विभाग ने घटनास्थल पर पिंजरा लगवाया जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।

Almora Breaking News Uttrakhand