आरपार की लड़ाई के लिए निदेशालय पहुंचे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां – सुशीला खत्री

आरपार की लड़ाई के लिए निदेशालय पहुंचे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां – सुशीला खत्री

देहरादून। उत्तराखंड राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से निदेशालय पहुंचने का आहवान किया है। उत्तराखंड राज्य आंगनवाड़ी कर्मचारी संघ के प्रदेश, जिला और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों के नाम संदेश में प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने 5 दिसंबर को अधिक से अधिक संख्या में निदेशालय पहुंचने का अनुरोध किया है।
प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने कहा कि विभाग ने लंबे समय से आंगनवाड़ी भवनों का किराया नहीं दिया है। जबकि कई बार विभाग के उच्च अधिकारियों से संपर्क किया गया लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ भी हांसिल नहीं हुआ। प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री का कहना है कि बीते सप्ताह विभाग से संपर्क करने पर उन्हें जानकारी मिली है कि कुछ परियोजनाओं में भवन किराए का भुगतान किया गया है। प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से कहा है कि जो आंगनवाड़ी केंद्र किराए के भवनों में संचालित किए जा रहे हैं। उन भवनों की किराये की डिटेल के साथ 5 दिसंबर को 11 बजकर 30 मिनट पर निदेशालय पहुंचे।
उन्होंने कहा कि विभाग से अब अंतिम बार बात की जायेगी। इसके बाद आर-पार की लड़ाई लड़ी जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार महिला आत्मनिर्भरता की बात कहती है। लेकिन सरकार की कथनी और करनी में अंतर साफ दिखाई देता है। प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने कहा कि बाल विकास में बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यरत हैं। यहां अधिकांश महिलाएं विभाग द्वारा मानसिक शोषण से तनाव में रहती हैं। प्रदेश महामंत्री सुशीला खत्री ने कहा कि कार्यकत्रियों के साथ 5 दिसंबर को निदेशालय स्तर पर उच्च अधिकारियों से बातचीत की जायेगी। जबकि इसके बाद आगे की रणनीति पर विचार मंथन किया जायेगा।

Uncategorized