अल्मोड़ा। अल्मोड़ा के नव नियुक्त बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने युवा वोटरों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की अपील की है। जिलाध्यक्ष बहुगुणा ने बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बूथ स्तर पर युवा वोटरों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का आह्वान किया है। बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कार्यकर्ताओं के नाम संदेश में कहा है कि नये वोटर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने 8 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में बीजेपी कार्यकर्ता बूथ स्तर नये मतदाताओं को जोड़ने का काम करें।
उन्होंने कहा कि बूथ लेबल ऐजेंट अपने पोलिंग बूथ में पहुंचकर नये मतदाताओं की पहचान करे। उन्होंने कहा कि यदि बूथ लेबल पर कोई भी युवा मतदाता अब तक अपना नाम सूची में नहीं जोड़ पाया है, तो बूथ लेबल ऐजेंट फार्म 6 भरकर नये मतदाता को सूची से जोड़े। जबकि जिन मतदाताओं के नाम सूची में गलत दर्ज हुए हैं तो इन वोटर्स के लिए फार्म 8 भरकर नाम सही करायें। वहीं बीजेपी जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने युवाओं से भी अपील की है। अपनी अपील में उन्होंने कहा है कि ऐसे मतदाता जो 1 जनवरी 2023 को 18 साल पूरे कर रहे हैं। ऐसे सभी युवा 8 दिसम्बर तक वोटर लिस्ट में अपना नाम जरूर दर्ज कर लें।