हल्द्वानी। घर में शादी हो और सफर के दौरान दुल्हन के गहनों से भरा बैग कहीं छूट जाए। तो ऐसे में शादी के रंग में भंग तो जरूर ही पड़ेगा। लेकिन अचानक फिर कोई फरिश्ता आये और कहे ये लीजिए आपका सामान, तो ऐसे में दुल्हन और उसके परिवार के चेहरे का रिएक्शन वाकई देखने लायक होगा।
ऐसा ही एक मामला हल्द्वानी में देखने को मिला। जहां एक ऑटो चालक ने 5 लाख के गहने ₹ 50 हजार कैश से भरी बैग दुल्हन को वापस कर दिया। ऑटो चालक ने ईमानदारी की मिसाल देते हुए दुल्हन और उसके परिवार के चेहरे में चमक ला दी। मामला हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र का है। जहां दुल्हन के परिजन सफर के दौरान टैम्पो में दुल्हन के जेवर भूल गए। घर पहुंचने पर जब परिजनों ने जेवरात से भरा बैग गायब देखा तो परिवार वालों के होश उड़ गए। जेवरात की बरामदगी के लिए परिवार के लोग आनन-फानन में पुलिस थाने पहुंचे। इसी दौरान टेम्पो चालक कीर्ति बल्लभ जोशी जेवर से भरा बैग लेकर दुल्हन उनके घर पहुंच गया। जेवरात से भरा बैग देख दुल्हन और उसके परिवार की जान में जान आई। परिजनों ने ड्राइवर को ईनाम देना चाहा। लेकिन ईमानदार टेम्पो चालक जोशी ने कन्या का कन्यादान होने का हवाला देकर इनाम लेने से इंकार कर दिया। दुल्हन और दूल्हे के परिजनों ने आज के दौर में ईमानदारी की मिशाल बने चालक जोशी का माला पहना कर स्वागत अभिनन्दन किया।