अल्मोड़ा। पर्वतीय ठेकेदार संघ अल्मोड़ा ने लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड और पीएमजीएसवाई सिचाई खंड पर गंभीर आरोप लगाये हैं। ठेकेदारों ने विभागीय अधिकारियों पर निविदा व टेंडर में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। अपनी मांग को लेकर ठेकेदारों ने इन विभागों के आला अधिकारियों का ज्ञापन सौंपा। जबकि उचित कार्यवाही नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी है।
पर्वतीय ठेकेदार संघ अल्मोड़ा के बैनर तले ठेकेदारों ने लोक निर्माण खंड के प्रमुख अभियन्ता अयाज अहमद से मुलाकात की। इस दौरान ठेकेदारों ने अपनी मांग को लेकर प्रमुख अभियन्ता को ज्ञापन भी सौंपा। अपने मांगपत्र में ठेकेदारों ने ठेकेदारी पंजीकरण व नवीनीकरण की शर्तो को पूर्व की भांति रखने, समयवृद्धि प्रकरण के नियमों को पूर्ववत रखने, निविदा प्रपत्र में शैड्यूल बी में विभागीय दरों का उल्लेख करने व 2013 से पूर्व अनुबन्धों में आफलाइन कटौति की धरोहर धनराशि ठेकेदारों को शीघ्र अवमुक्त करने की मांग उठाई। इस दौरान ठेकेदारों ने परफॉर्मेंस सिक्योरिटी में अतिरिक्त परफारमेन्स सिक्योरिटी जब्त करने को भी गलत ठहराया। और 2013 से पूर्व अनुबन्धों में ऑफलाइन कटौति की धरोहर धनराशि ठेकेदारों को शीघ्र अवमुक्त करने की मांग उठाई।
ठेकेदारों ने निर्माण खण्ड के अधिशासी अभियन्ता आशुतोष कुमार से भी मुलाकात की। इस दौरान ठेकेदारों ने निविदाओं और टेंडरों में गड़बड़ी का आरोप लगाया। ठेकेदारों ने कहा कि विभाग निविदाएं और टेंडर अपने चहेतों को देने में लगा है। निविदा व टेंडर जनपद के प्रमुख तीन अखबारों को छोड़कर ऐसे अखबार में निकाला जा रहा है जिसका सर्कूलेशन अल्मोड़ा में बहुत कम है। ठेकेदारों ने टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता बरतने और ठेकेदारों के बिल का बकाया का जल्द भुगतान करने की मांग की है। जबकि मांग पूरी नहीं होने पर आन्दोलन की चेतावनी दी। वहीं ठेकेदारों ने पीएमजीएसवाई सिंचाई खंड में भे टेंडर में गड़बड़ी का आरोप लगाया है। नियम के तहत 1 बजे टेंडर होना था। ठेकेदारों के वापस आने पर विभाग ने 3 बजे अपने चहेतों को बुलाकर 3 बजे टेंडर करा दिया।
इस दौरान पर्वतीय ठेकेदार संघ अल्मोड़ा के प्रयाग बिष्ट, राजेन्द्र दुर्गापाल, गोपाल चौहान, पूरन पालिवाल, जगदीश भट्ट, गोपाल मेहता, विक्रम बिष्ट, भगवान रावल सहित कई ठेकेदार मौजूद रहे।