शिकारी ने गुलदार को ढेर किया, गुलदार ने बुजुर्ग को बनाया था निवाला

शिकारी ने गुलदार को ढेर किया, गुलदार ने बुजुर्ग को बनाया था निवाला

अल्मोड़ा/रानीखेत। रानीखेत तहसील के दैना गांव में गुलदार को ढेर कर दिया है। सोमवार शाम को शिकारी संजीव सुलेमान ने गुलदार को अपनी बंदूक का निसाना बनाते हुए ढेर कर दिया। बीते दिनों दैना गांव में गुलदार ने 65 साल के बुजुर्ग को निवाला बनाया था। जिसके बाद गुलदार को ढेर किया गया है।
रानीखेत तहसील के दैना गांव में गुलदार के खात्मे के साथ ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। सोमवार शाम करीब 7 बजे गुलदार गांव के पास दिखाई दिया। इसी बीच मचान में बैठे शिकारी संजीव सुलेमान ने एक अचूक निसाना साधते हुए गुलदार को ढेर कर दिया। ने अचूक निसाना साधते हुए शिकारी ने गुलदार को ढेर कर दिया। मारा गया गुलदार करीब 6 साल की मादा है। वन क्षेत्राधिकारी मनोज कुमार लोहनी ने बताया कि घटना के बाद से ही गुलदार को ट्रेप किया जा रहा था। इसी बीच सोमवार के गांव से करीब 300 मीटर की दूरी पर गुलदार की हलचल दिखाई दी। जिस पर शूटर ने गुलदार को ढेर कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मंगलवार को गुलदार को पोस्टमार्टम किया जायेगा।

मादा गुलदार के दो बच्चे जिंदा हैं।
वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मादा गुलदार को लगातार ट्रेस किया जा रहा था। मादा गुलदार के साथ दो शावक के होने की संभावना भी जताई गयी है। घटना के बाद गुलदार काफी दूर चला गया था। जबकि गुलदार को ट्रैप कर घटना को अंजाम दिया गया है। गुलदार के ढेर होते ही गांव के लोगों के चेहरे पर राहत देखी गयी। गांव के लोगों ने गुलदार के शावकों को जल्द पकड़ने की मांग की है।

Almora Uttrakhand