सात फेरे लेने से पहले धरने पर बैठा दूल्हा

सात फेरे लेने से पहले धरने पर बैठा दूल्हा

हल्द्वानी/काठगोदाम। हैड़ाखान से आज अजब-गजब तस्वीर सामने आयी है। यहां सड़क मार्ग बंद होने से नाराज दूल्हा धरने पर बैठ गया।
मामला काठगोदाम-हैड़ाखान-सिमलिया बैंड मोटर मार्ग का है। जहां दूल्हे को पतलिया गांव जाना था। लेकिन हैड़ाखान मोटर मार्ग बंद होने के कारण दूल्हे को बारातियों के साथ पांच किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। आपको बता दें कि हैड़ाखान मोटर मार्ग भूं-धसांव के चलतेएक महीने से बंद पड़ा है। जिसके कारण 120 गांवों को संपर्क मुख्य मार्ग से कटा है। ग्रामीणों की समस्या को उठाने के लिए नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या हैड़ाखान-सिमलिया बैंड मोटर मार्ग पहुंच कर धरना दिया। इसी दौरान धरना स्थल के पास से बारात गुजरी। रास्ता बंद होने से दूल्हे और बारात को करीब 5 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा। नाराज दूल्हा कांग्रेस के धरने को समर्थन देते हुए धरने पर बैठ गया। इस दौरान सड़क मार्ग बंद होने से पैदल जा रही बारात का दूल्हा भी जल्द से जल्द सड़क खोले जाने की मांग करने लगा।

देखिये वीडियो

नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि इस सड़क का निर्माण कांग्रेस कार्यकाल में हुआ। लेकिन 1 महीने से भूस्खलन के कारण मार्ग बंद पड़ा है। इससे 120 गांवों के ग्रामीणों को भारी दिक्खतें हो रही है। गांव से मंडी तक जाने वाली सब्जियां फल सड़ रहे हैं लेकिन सरकार सो रही है। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि सरकार वैकल्पिक मार्ग बनाने में भी नाकाम रही है। यशपाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द मार्ग नहीं खोला गया तो स्थानीय लोग और कांग्रेस उग्र आन्दोलन करेंगे।

Haldwani Uttrakhand