अल्मोड़ा। गुजरात में बीजेपी की प्रचंड जीत पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने अल्मोड़ा में जश्न मनाया। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटी और आतिशबाजी की।
गुजरात में ऐतिहासिक जीत पर जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा के नेतृत्व में बड़ी संख्या बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मनाने के लिए एकत्र हुए। चौद्यानपाटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने गुजरात जीत का जश्न मनाया और पटाखें फोड़े। बीजेपी की ऐतिहासिक जीत पर जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात में बीजेपी को ऐतिहासिक जीत मिली है। नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी ने 157 सीटों पर जीत दर्ज कर अपना रिकार्ड खुद तोड़ा है। बहुगुणा ने कहा कि मोदी का गुजरात मॉडल भारत के अन्य राजनैतिक दलों के लिए बड़ा सबक है। मोदी के नेतृत्व में गुजरात में बीजेपी ने विकास को जो मॉडल प्रस्तुत किया है। उससे गुजरात की जनता ने प्रचंड बहुमत देकर बीजेपी को जीत दिलाई है।
इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, पूर्व महामंत्री दर्शन रावत, कैलाश गुरूरानी, धर्मेन्द बिष्ट, विनीत बिष्ट, लीला बोरा, चंद्रा जोशी, रेखा आर्या, अमित साह, कृष्ण बहादुर, धर्मवीर सिंह आर्या, देवाशीष नेगी, मनीष जोषी, संदीप श्रीवास्तव, राजा खान, प्रताप कनवाल, आनन्द कनवाल, तस्लीम अंसारी, ललित मेहता, संजय साह मेर, गिरीश खोलिया, अजय वर्मा, दिशांत पवार, आशीष गुरुरानी, बालकृष्ण जोशी, मोहम्मद मुदस्सर, संजय जोशी, सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।