नौकरी के नाम पर 2 करोड़ की ठगी करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

नौकरी के नाम पर 2 करोड़ की ठगी करने वाला शातिर चढ़ा पुलिस के हत्थे

अल्मोड़ा। नौकरी का झांसा देकर धोखाधड़ी करने वाले शातिर ठग को अल्मोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। शातिर ठग ने नौकरी लगाने के एवज में 2 करोड़ रूपये की ठगी की है। चार जिलों के वांटेड 420 को अल्मोड़ा पुलिस ने देहरादून से गिरफ्तार किया।

अल्मोड़ा पुलिस ने शातिर ठग को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। रितेश पाण्डेय पुत्र मोहन चन्द्र पाण्डेय निवासी- जेल रोड़ हल्द्वानी जिला नैनीताल नाम के इस शातिर ठग ने अल्मोड़ा, नैनीताल, उधमसिंहनगर, बागेश्वर जिलों में 2 करोड़ रूपये की ठगी की है। चार जिलों में वांटेड के खिला अब तक कुल 14 मुकदमें दर्ज हुए। अल्मोड़ा में भी ठग ने 15 लोगों को नौकरी का झांसा देकर 40 लाठ रूपयों की ठगी की है। अल्मोड़ा जिले में वांटेड के खिलाफ 2 मुकदमें दर्ज हुए।

आरोपित ठग के खिलाफ दन्या, लमगड़ा, काशीपुर, रामनगर, मुखानी, थाम मल्ली ताल, काठगोदाम थानों व राजस्व क्षेत्र बैजनाथ बागेश्वर में मुकदमें दर्ज हुए। जिसके बाद अल्मोड़ा पुलिस ने टीम बना कर खोजबीन शुरू की और पांच महीने से फरार वांटेड को देहरादून में दबोच लिया। फिलहार पुलिस कार्यवाही में जुटी है और आरोपित को न्यायालय के सामने प्रस्तुत करने की तैंयारी की जा रही है।

Almora Bageshwar Crime Haldwani