भैंसियाछाना के उटिया गांव की सुनीता सब्जी उत्पादन से कमा रही मोटा मुनाफा, आप भी ऐसे करें कमाई

भैंसियाछाना के उटिया गांव की सुनीता सब्जी उत्पादन से कमा रही मोटा मुनाफा, आप भी ऐसे करें कमाई

अल्मोड़ा। भैंसियाछाना ग्राम पंचायत उटिया से सुनीता देवी राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर 5 हजार रूपया महीना कमा रही है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़कर सुनीता देवी पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन कर रही है।
परियोजना निदेशक चन्द्रा फर्त्याल ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ने के बाद कास्तकार अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं। भैंसियाछाना के ग्राम पंयायत उटिया की ऐसी ही एक कास्तकार सुनीता देवी सब्जी का उत्पादन कर पांच हजार रूपये महना कमा रही है। अच्छे प्रशिक्षण, बीज और पॉलीहाउस के कारण सुनीता देवी की आमदनी में इजाफा हुआ है।
परियोजना निदेशक चन्द्रा फर्त्याल ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना से जुड़ने के सुनीता देवी को पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान रूद्रपुर द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसके तहत इन्हें उद्यान विभाग से पॉलीहाउस दिया गया। पॉलीहाउस लगाकर सुनिता देवी द्वारा पारिवारिक उपभोग के साथ-साथ सब्जी का नजदीकी बाजारों में विक्रय कर आमदनी सृजन किया जा रहा है। उद्यान विभाग से सुनीता देवी को उन्नत किस्म के बीज भी उपलब्ध कराये जा रहे है। पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन के लिए इनके द्वारा सीआईएफ एवं सीसीएल का उपयोग किया गया। उन्होंने बताया कि पॉलीहाउस में सब्जी उत्पादन से इनके द्वारा निकटतम बाजारों में सब्जी विक्रय कर प्रतिमाह 5 हजार रूपये तक कमाई कर रही है। इसके लिए सुनीता देवी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का आभार व्यक्त किया है।

Uncategorized