सीएम धामी गुजरात मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

सीएम धामी गुजरात मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी गुजरात में होने वाले मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। सीएम धामी 12 दिसंबर को गांधीनगर में होने वाले गुजरात के नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सीएम धामी रविवार 11 दिसंबर को गुजरात पहुचेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद 12 दिसंबर को गुजरात में शपथ ग्रहण समारोह होगा। यहां नए मुख्यमंत्री और मंत्रीमंडल को शपथ दिलाई जायेगी। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम धामी सहित भाजपा शासित राज्यों के सभी मुख्यमंत्री शामिल होंगे।

गौरतलब है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात में बीजेपी ने 156 सीटें हासिल की। बीजेपी ने 182 सीटों में से 156 सीट जीत कर इतिहास कायम किया। पटेल ने भाजपा की गुजरात इकाई के प्रमुख सी.आर. पाटिल और पार्टी के मुख्य सचेतक पंकज देसाई के साथ गांधीनगर स्थित राजभवन में राज्यपाल आचार्य देवव्रत को अपना इस्तीफा सौंपा। यह केवल औपचारिकता है, क्योंकि पार्टी चुनाव से पहले ही पटेल के राज्य का नया मुख्यमंत्री होने की घोषणा कर चुकी है।

Uncategorized