अल्मोड़ा। बारातियों से भरी कार कालनू गांव के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में दूल्हे के फूफा समेत तीन बाराती घायल हो गये। गंभीर हालत में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरना गरमपानी पहुंचाया गया। जहां गंभीर हालात के बाद तीनों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
नैनीताल से कालनू गांव जा रही बारातियों की कार गाड़ी बैंड पर अनियंत्रित होकर पलट गई। कंडारखुआ पट्टी के कालनू गांव में नीरज सती के घर सोमवार को नैनीताल से बरात पहुंची। दूल्हे के देवलचौड़ा हल्द्वानी निवासी फूफा गिरीश जोशी की कार यूके 07 डीटी 8642 पीछे ही रह गई थी। वाहन में गौलापार निवासी गणेश जोशी व ताकुला गांव निवासी भी बैठे थे। काकड़ीघाट का इलाका पार करने के बाद ये लोग कालनू गांव से लगभग छह किमी पहले पहुंचे ही थे कि गाड़ी बैंड में मोड़ पर अनियंत्रित होकर पहाड़ी से पलटती हुई निचले भू-भाग में करीब 15 फीट नीचे सड़क पर जा गिरी। दुर्घटना में तीनों कार सवार बुरी तरह घायल हो गए।
वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। बारातियों के अनुसार एक घायल ने दूल्हन के घर पहुंच चुके परिजनों को हादसे के बारे में बताया। जिसके बाद बारातियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद घराती व बाराती घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। यहां कार की छत के रास्ते घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद 108 से घायलों को नजदीकी सीएचसी खैरना पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। चिकित्सक डा. जाने आलम के अनुसार कार सवारों के सिर, छाती व पेट में गंभीर चोट पहुंची है।