अल्मोड़ा। जागेश्वर विधानसभा में जंगली जानवरों द्वारा मारे गये मवेशियों के पालकों को मुआवजा दिया जायेगा। धौलादेवी स्थित सभागार में 16 दिसंबर को जागेश्वर विधायक मोहन सिंह मेहरा प्रभावित पशुपालकों को मुआवजा बाटेंगे। जंगली जानवरों के हमलों में मारे गये मवेशियों के पशुपालकों के लिए अच्छी खबर है। प्रभागीय वन सिविल सोयम अल्मोड़ा को जानवरों की क्षति का अनुदान देने के लिए 60 लाख रूपये शासन से प्राप्त हुए हैं।
जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में मारे गये पालतू मवेशियों के मालिकों को वन विभाग 16 दिसंबर को मुआवजा देगा। जागेश्वर विधानसभा में जिन पशुपालकों के बैल, बकरी, खच्चर, घोड़ा, गाय, बछिया इत्यादि जानवर मारे गये हैं उन्हें विधायक जागेश्वर मोहन सिंह मेहरा खुद अपने हाथों से मुआवजा बांटेंगे। वन विभाग द्वारा जारी लिस्ट साझा करते हुए स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने लिस्ट में शामिल सभी पशुपालकों से अपना मुआवजा लेने की अपील की है। उन्होंने उक्त सभी पशुपालकों से आगामी 16 दिसंबर को धौलादेवी सभागार में पहुंचने की अपील की है।
इन लोगों को इतना मिलेगा मुआवजा-