टिहरी गढ़वाल। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अब 2 से अधिक बच्चों वाले नेता भी चुनाव लड़ सकेंगे। पंचायत चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले ऐसे नेता जिनके दो से अधिक बच्चें हैं, ये न्यूज उनके लिए राहत भरी है।
आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तें ऐसे सभी व्यक्ति चुनाव लड़ने के लिए पात्र होंगे जिनके 25 जुलाई 2019 से पूर्व दो से अधिक बच्चे हैं। पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज ने गढ़वाल में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव लड़ने वाले ऐसे सभी पात्र व्यक्तियों जिनके 25 जुलाई 2019 से पहले दो से अधिक बच्चे हैं उनके चुनाव लड़ने पर अब दो बच्चों की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है।