भवाली। भीमताल भवाली मोटर मार्ग में फरसौली के पास सुबह कार खाई में जा गिरी। सुबह 3 बजे हुए हादसे में कार 20 मीटर खाई में जा गिरी। हालांकि राहत की बात ये रही कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं।
भीमताल भवाली के पास सड़क हादसे की खबर आयी है। यहां सुबह पैदल टहल रहे स्थानीय लोगों को एक कार खाई में दिखाई दी। स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार के पास जाकर देखा तो वहां कोई व्यक्ति नहीं दिखाई दिया। इसके बाद स्थानीय लोगों को पास में रह रहे मजदूरों ने बताया कि सुबह करीब 3 बजे जोरदार आवाज आई। बाहर आने पर पता चला कि कार खाई में गिरी है। उन्होंने बताया कि कार पिथैरागढ़ से हल्द्वानी जा रही थी। कार सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। चार सवारों मे ंसे एक को चोट आयी थी। दुर्घटनाग्रस्त कार का नंबर 07 डीजी 5000 है।