पत्नी के पेट पर किए हथौड़े से कई वार, बाद में जहरीला इंजेक्शन मार डाला

पत्नी के पेट पर किए हथौड़े से कई वार, बाद में जहरीला इंजेक्शन मार डाला

देहरादून। रायपुर के सोडा सरोली में महिला की उसके पति ने निर्मम हत्या कर दी। आरोपित ने पहले पत्नी के पेट पर हथौड़े से वार किये। और बाद में जहरीला इंजेक्शन देकर मार डाला।
देहरादून के रायपुर के सोडा सरोली में क्रूर हत्या का मामला सामने आया है। यहां आरोपित ने पहले तो अपनी पत्नी के पेट में हथौड़े से वार किये और जब महिला बीमार हो गयी तो पति ने उसे जहरीला इंजेक्शन देकर मौत की नींद में सुला दिया।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने घटना के खुलासे की जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसंबर को बिहार निवासी रणजीत सिंह ने पुलिस को अपनी बहन पिंकी की मौत की सूचना दी। रणजीत सिंह ने शिकायत में कहा कि उनकी बहन अपने पति से साथ देहरादून के सोडा सरोली में रहती थी। पति ने कई दिन पहले उसे हथौड़ी से पीटा और 16 दिसंबर को उसकी मौत हो गयी।
मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तो महिला के पेट में गहरी अंदरूनी चोटें दिखाई दी। भाई की तहरीर पर आरोपी वीरेंद्र कुमार साह हाल निवासी सोडा सरोली को गिरफ्तार कर लिया गया है। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के मुताबिक आरोपी की अपनी पत्नी के साथ नहीं बन रही थी। इसलिए उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। हत्यारोपी मिस्त्री का काम करता था।

Crime Dehradun