2 हजार छात्र-छात्राओं को 150 टीचर देंगे करियर काउंसलिंग ट्रेनिंग

2 हजार छात्र-छात्राओं को 150 टीचर देंगे करियर काउंसलिंग ट्रेनिंग

देहरादून। उत्तराखंड में 2 हजार छात्र-छात्राओं को 150 शिक्षक करियर काउंसलिंग देंगे। शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा है कि दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के बाद विद्यार्थियों को विभिन्न क्षेत्रों में जाने के लिए तमन्ना एप्टिट्यूड टेस्ट से करियर काउंसलिंग दी जाएगी।

देहरादून में नवोदय विद्यालय रायपुर की वर्चुअल स्टूडियो में द करियर गुरु प्रोग्राम के उद्घाटन अवसर पर शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में 2 हजार छात्र-छात्राओं को योजना से जोड़ा जायेगा। एनसीईआरटी के माध्यम से तमन्ना एप्टिट्यूड टेस्ट पूरे देश भर में और राज्य में करवाए जा रहे हैं। जिसके माध्यम से छात्र-छात्राएं यह तय कर पाएंगे कि उन्हें किस दिशा में आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि आठवीं कक्षा के बाद विद्यार्थी वोकेशनल कोर्स चुन सकते हैं जिसको लेकर 400 स्कूलों में वोकेशनल क्लासेज शुरू की जा रही है। स्नातक के पश्चात विद्यार्थी चॉइस आधारित विषय चुन सकते हैं, अर्थात साइंस, सांख्यिकी और कला संकाय के विषयों को चुन सकते हैं।

शिक्षा मंत्री रावत ने कहा कि अब जल्द ही गुजरात सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में भी विद्या समीक्षा केंद्र बनाए जा रहे हैं। विद्या समीक्षा केंद्र के द्वारा शिक्षक और छात्र छात्राओं के पठन-पाठन की जानकारी आसानी से उपलब्ध हो पाएगी। कक्षा में शिक्षक किस प्रकार छात्र छात्राओं को पढ़ा रहे हैं और बच्चा कैसे शिक्षा ग्रहण कर रहा है। इससे ट्रांसफर एवं प्रमोशन सब ऑनलाइन हो जाएंगे।

Education Uttrakhand