अल्मोड़ा। सोमेश्वर थाना क्षेत्र के पच्चीसी गांव के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। जबकि दो लोग घायल हो गये। सोमेश्वर के पच्चीसी गांव के पास चौना निवासी नरेश राम पुत्र राजेन्द्र राम अपने दो साथियों के साथ सोमेश्वर आ रहे थे।
बाइक सवारो के आगे एक कार आ रही थी। कोसानी के पास कार रूकी। कार में सवार व्यक्ति ने कार का दरवाजा खोला और इस दौरान बाइक कार के दरवाजे से जा टकराई। इस दौरान बाइक से छटकने के कारण नरेश राम की मौत हो गयी। नरेश राम सबसे पीछे बैठे थे। बाइक चालक और बीच में बैठे युवक को हल्की चोटें आयी है। घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। जबकि मृतक का पुलिस ने पंचायतनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है। मृतक दिल्ली में जॉब करता है। कुछ दिन पहले सोमेश्वर आया था।