National- दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने हाई लेबल की बैठक बुलाई। इस अहम बैठक में स्वास्थ्य विशेषज्ञों से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात और तैयारियों पर गहन चर्चा की। वहीं कोरोना के खतरे को देखते हुए केन्द्र सरकार ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर नए मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने का निर्देश दिये है।
बीते कुछ दिनों से चीन, अमेरिका, जापान, कोरिया और ब्राजील में कोविड-19 संक्रमण की दर में एकदम उछाल आया है। जिसको देखते हुए केन्द्र सरकार अलर्ट मोड पर आ गयी है। इसको लेकर केन्द्र ने सभी राज्यों को सतर्क रहने दिशा-निर्देश दिये हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने सभी राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना के पॉजिटिव मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने की बात कही है। तांकि कोरोना संभावित नए वेरियंट का वक्त रहते पता चल सके। आशंका जताई जा रही है कोविड-19 की इस नई लहर के पीछे कोरोना का कोई नया वेरिएंट हो सकता है। इस बैठक के बाद नीति आयोग के सदस्य वीके पॉल ने कोरोना को लेकर जानकारी दी।