देहरादून। खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। राजधानी देहरादून में चैंपियन पर थाना डालनवाला क्षेत्र में सरकारी काम में बाधा डालना, गाली गलौज करना सहित तमाम जैस मामलों में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में डालनवाला थाना इंस्पेक्टर ने नंदकिशोर भट्ट ने पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
एफ आई आर के मुताबिक जब इंस्पेक्टर दिलाराम चेकिंग कर रहे थे उसी वक्त रात में उनके वाहन को रोका गया। इंस्पेक्टर से अभद्रता की गई। पूर्व विधायक के बेटे वाहन में सवार थे। गनर ने बताया कि तुम नहीं जानते यह कौन है। अभद्रता करने के बाद वह चले गए।
थोड़ी देर के बाद पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चौंपियन अपने बेटे के साथ थाना डालनवाला पहुंचे जहां उन्होंने थाने के गेट पर अपने वाहन को खड़ा कर दिया।
जिसकी वजह से इंस्पेक्टर गश्त पर नहीं जा पाए। काफी देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा होता रहा काफी समझाने बुझाने के बाद मामला शांत हुआ ऐसे में पुलिस ने उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज किया है मामले की जांच शुरू कर दी है।