तहसील वापसी आन्दोलन को दबाने की हो रही हैं साजिशें, चेहरों को करेंगे बेनकाब – सुशील साह

तहसील वापसी आन्दोलन को दबाने की हो रही हैं साजिशें, चेहरों को करेंगे बेनकाब – सुशील साह

अल्मोड़ा। तहसील को वापस पुराने कलैक्ट्रेट भवन में शिफ्ट कराने को लेकर नगर में आन्दोलन जोरों पर है। नगर व्यापार मंडल और कई संगठन नगर में तहसील को वापस लाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह के नेतृत्व में धरना, प्रदर्शन, जूलूस और बाजार बंद भी बुलाया गया।

नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि मल्ला महल में तहसील को वापस लाने के लिए आन्दोलन जारी रहेगा। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जन सुविधा केंद्र सिर्फ कुछ लोगो की चाटूकरिता का सबूत है। कुछ लोग शासन-प्रशासन के साथ मिलकर आन्दोलन को भटकाना चाहते हैं। ऐसा करके कुछ लोग व्यापारियों, ग्रामीणों, पेंशनरों और क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़ कर रहें हैं। सुशील साह ने कहा कि बीते चार महीने से तहसील वापसी को लेकर चल रहा आन्दोलन आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि आंदोलन को दबाने की कोशिश कामयाब नही होने देंगे। तहसील को लेकर लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुशील साह ने कहा कि कुछ लोग आन्दोलन को कमजोर करने के लिए चाटूकारिता कर रहे हैं। ऐसे विचारों वाले लोगों का विरोध किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि आन्दोलन जारी रहेगा और आन्दोलन को खत्म करने वाले तत्वों के चेहरे से नकाब उतारे जायेंगे। नगर की जन समस्या का हल करने की जगह ये शासन प्रशासन के हाथ की कटपुतली बनकर रह गए है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग आन्दोलन का कमजोर करना चाह रहे हैं। ऐसे लोगों को आन्दोलन से दूर करना होगा। नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह ने कहा कि कमान से तीर निकल चुका है और तहसील वापसी के बाद ही आन्दोलन समाप्त होगा।

Almora