आप ने किया चितई मंदिर के आसपास पौंधरौपण

आप ने किया चितई मंदिर के आसपास पौंधरौपण

अल्मोड़ा: आम आदमी पार्टी के पूर्व उत्तराखण्ड संयोजक एसएस कलेर ने चितई पहुच कर भगवान गोल्ज्यू का आशिर्वाद लिया। आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का आयोजन भुवन चन्द्र जोशी किया। चितई गायत्री मंदिर क्षेत्र में प्रकृति प्रेमियों ने रुद्राक्ष और बेलपत्र के पौधे को लगाकर हरेला पर्व मनाया। प्रकृति प्रेमियों ने चितई मंदिर क्षेत्र में रुद्राक्ष और बेलपत्र के पौधो का रोपण कर इनके संरक्षण का संकल्प भी लिया। इस अवसर पर मनोज गुप्ता, दीपू लोहनी, नंद लाल शाह, आप के पूर्व प्रदेश संयोजक एस एस कलेर, देवेंद्र कोटलिया, सौरभ पाण्डे, भगवत आर्या, दिनेश, रजनी जोशी, करन जोशी, नंदन ढेला , नवीन चन्द्र “बबलू“ भुवन चन्द्र जोशी, मनोज बोरा तथा यूथ विंग के जिलाध्यक्ष दानिश कुरैशी मौजूद थे।

Uncategorized