खाई में गिरी कार, दूल्हे के पिता, दीदी, भाभी, भतीजे की मौत

खाई में गिरी कार, दूल्हे के पिता, दीदी, भाभी, भतीजे की मौत

अल्मोड़ा। भैंसियाछाना ब्लॉक के जमराड़ी बखरिया में बारात की कार गहरी खाई में गिर गयी। दर्दनांक दुर्घटना में दूल्हे के परिवार के पिता, दीदी, भाभी और भतीजे की मौत हो गयी। 
पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट से वापस लौट रही बारात की खुशियां अचानक हुए सड़क हादसे से गम में तब्दील हो गयी। भैंसियाछाना ब्लॉक के पास जमराड़ी बखरिया में फोर्ड फिएस्टा कार 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि तीन लोग गंभीर घायल हो गये। दुर्घटना में दूल्हे के पिता, दीदी, भाभी और भतीजे की मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण, पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों का रैस्क्यू किया। 


आपाको बता दें कि बीते शुक्रवार को बागेश्वर जिले के मटेला गांव से बारात पिथौरागढ़ जिले के शेराघाट क्षेत्र में गयी थी। शनिवार को वापसी के दौरान करीब साढ़े 9 बजे जमराड़ी के पास बारातियों से भरी फोर्ड फिएस्टा कार यूके18एच 6578 गहरी खाई से होकर बिनसर नदी में जा गिरी। कार में दूल्हे के परिवार के सात लोग सवार थे। गाड़ी में सवार दूल्हे के पिता जयंत सिंह पुत्र बची सिंह उम्र 65, भाभी अंकिता पत्नी मंगल सिंह, दीदी सीमा पुत्री जयंत सिंह और भतीजे समर पुत्र मंगल सिंह उम्र 10 साल की मौके पर मौत हो गयी।


     दुर्घटना में दूल्हे का भाई मंगल सिंह पुत्र जयंत सिंह, अक्षित रौतेला पुत्र मंगल सिंह रौतेला व योगिता गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायल मंगल सिंह को आपातकालीन सेवा 108 से बेस लाया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। मंगल सिंह एयर फोर्स में तैनात है। वह कुछ दिन पहले भाई की शादी लिए अपने घर मटेला आया हुआ था। 


घटना के बाद दूल्हा दुल्हन के घरों में मातम पसरा हुआ है। सभी मृतकों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलछीना  में पोस्टमार्टम किया जाएगा। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बारात के पहुंचने से पहले ही गांव में मातम सा गया है। गांव से कुछ लोग मौके पर पहुंच गए हैं।    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने बताया कि रेस्क्यू किया गया है। दुर्घटना के कारणों की जांच की जाएगी।

Almora Bageshwar Pithoragarh Uttrakhand