कैंची धाम के पास बस और कार में भिड़ंत, आधा घंटा लगा जाम

कैंची धाम के पास बस और कार में भिड़ंत, आधा घंटा लगा जाम

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी मोटर मार्ग में कैंची धाम के पास बस और कार आपस में भिड़ गयी। दुर्घटना के बाद सड़क पर आधा घंटा जाम लगा रहा। इस बीच सड़क के दौनों और गाड़ियों की लम्बी लाइन लग गयी।


मंगलवार दिन में करीब सवा 1 बजे अल्मोड़ा हल्द्वानी मोटर मार्ग में कैंची धाम से पहले शिफ्ट कार और बस आपस में टकरा गयी। टक्कर से कार का अगला हिस्सा पिचक गया। टक्कर के बाद बस ड्राईवर और कार चालक आपस में बहस करने लगे। बस सवार अपनी सही साइड का हवाला दे रहा था। जबकि कार सवार बस ड्राईवर की गलती गिना रहा था। दोनों वाहन चालकों के बीच करीब आधा घंटे तक बहस होती रही। इस बीच नेशनल हाईवे में दोनों और सैकड़ों वाहन कतार से खड़े हो गये। इस बीच अल्मोड़ा आने वाले यात्रियों ने दोनो को समझा कर जाम खुलवाया।

Uncategorized